Posts

Government give 📱 mobile phone for students

 *कोरोना वायरस के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हो गए हैं और इस वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सभी छात्रों को मुफ्त एंड्रॉइड स्मार्टफोन प्रदान कर रहे है।*  *ताकि छात्र इंटरनेट और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।*  *आप इस लिंक से अपना मुफ्त स्मार्टफ़ोन प्राप्त करने के लिए फ़ॉर्म भर सकते हैं|* 👉   http://bit.ly/Register-Free-Smartphone-Now 🙏🙏 *निवेदन*: 🙏 *लोगो की सुविधा के लिए इस संदेश को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें जिससे उन्हें इस सुविधा का लाभ मिल सके।*

Our sun 7 billion years

Image
 sun 7billion years  story 

(आश्चर्यजनक तथ्य जिन्हें आप नहीं जानते)amazing facts you don't know

Image
  आज आप अद्भुत और रहस्यमय तथ्यों को जानोगे Today you will know amazing and mysterious facts 1.Heart attack  जर्मनी की एक सर्च टीम के अनुसार, सोमवार के दिन हार्ट अटैक का खतरा हफ्ते के दूसरे दिनों की तुलना में अधिक होता है। 2.Coca cola कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है। 3.Bats  चमगादड़ एकलौते स्तनधारी प्राणी है जो कि उड़ सकते हैं. 4.White bats  कुछ सफेद पंखों वाले चमगादड़ मुर्गीयों के पास आकर लेट जाते हैं और चुजे(chicks) होने का नाटक करते हैं . जब वह मुर्गी के नीचे आ जाते हैं तो उनका खून चुसने लगते हैं. 5.Carbon  एक पेड़ एक साल में जितनी कार्बन सोखता है उतनी कार्बन एक कार 41,600 किलोमीटर चलने के बाद पैदा करती है. 6.Horse and eohippus आज से 6 करोड़ साल पहले के घोड़े का कद केवल 14 इंच और वजन मात्र साढ़े 5 किलो था। इसे Eohippus(ईयोहिप्पस) कहा जाता है। आज के घोड़ो के एक पंजे के मुकाबले Eohippus के आगे वाले पैरों में चार उंगलियां और पीछे वाले में तीन ऊंगलियां होती थी। 7.Brain  मनुष्य का दिमाग का वजन लगभग 1500 ग्राम तक होता है। 8.Pyramid  वैसे तो मिस्त्र में 138 पिरामिड

20 New Amazing facts in Hindi

Image
20 new facts facts about india facts for students 1.सुर्य मंण्डल का 99.24% वजन सुर्य का है. 2.सैमोओ में खुद के जन्मदिन का तारीख भूलना जुर्म है.हमारे यहां तो पार्टी से बचने के लिए जान बूझकर भूल जाते है। 3.जिंदगी और मौत पर यूं तो किसी का कोई जोर नहीं लेकिन ब्रिटेन के एक कानून की बात मानें तो वहां कुछ वक्त पहले तक किसी को पार्लियामेंट में मरने की इजाजत नहीं थी। इस पर बैन था। 4.मनुष्यों के सिवाए केवल बंदर ही एकलौते ऐसे प्राणी है जो केलों के छिलके उत्तार कर खाते हैं। 5.जब आप जाग रहे होते है तब आपका दिमाग 10 से 23 वाट तक की बिजली उर्जा छोड़ता है जो कि एक बिजली के बल्ब को भी चला सकती है। 6.शाहजहाँ ने अपनी राजधानी आगरा की जगह दिल्ली को बनाने के लिए एक पुराने किले की जगह पर 1638 में लाल किले का निर्माण शुरू करवाया जो 1648 में पूरा हुआ। 7.ताजमहल को 28 तरह के कीमती पत्थरों से सजाया गया था जो कई देशों से लाए गए थे। इन वेश-कीमती पत्थरों को अंग्रेजों ने निकाल लिया था। 8.क्या आप जानते है कि ताजमहल को शांहजहां ने बनवाया था, इस बात का कोई सबूत मौजूद नहीं है। 9.दुनिया की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली Top 1

Tik tok टिक टॉक ने कहा, अमरीका में अभी हमें लंबे वक्त तक रुकना है

Image
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया ऐप टिक टॉक को देश में बैन करने की चेतावनी के बाद की अमरीका में टिक टॉक की जनरल मैनेजर वेनेसा पापाज़ ने कहा है कि "हमें अभी लंबे वक्त तक अमरीका में रहना है." एक वीडियो संदेश में वेनिसा पापाज़ ने टिक टॉक यूज़र्स से कहा कि कंपनी के कर्मचारियों ने सुरक्षित मोबाइल ऐप बनाया है. इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि ये मोबाइल ऐप लोगों की निजी जानकारी इकट्ठा करता है और एक एक्ज़ीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर वो इस पर बैन लगा देंगे. टिक टॉक ने ऐप पर चीनी नियंत्रण से इनकार किया है. अमरीका में हर महीने करीब 8 करोड़ लोग इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं. और माना जा रहा है कि अमरीका का ये क़दम टिक टॉक की निर्माता कंपनी बाइटडांस के लिए बहुत बड़ा झटका साबित हो सकता है. अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप किस अधिकार से टिक टॉक पर बैन लगा सकते हैं, इस बैन को किस तरह लागू किया जाएगा और क्या इस बैन को क़ानूनी तौर पर चुनौती दी जा सकती है. शनिवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने कहा था कि अमरीका में टिक टॉक का बिज़नेस पूरी तरह बेचने के लिए चीनी कंपनी बाइटडांस राज़ी हो गई है.

PUBG Mobile: फ्री मिल रहे हैं गन स्किन, आजमाएं ये तरीके

Image
How to get gun skin in pubg लॉकडाउन में मल्टीप्लेयर गेम्स का क्रेज तेजी से बढ़ा है और PUBG Mobile हमेशा से ही इसके टॉप पर रहा है। इस गेम में अपने कैरेक्टर को सबसे अलग बनाने के लिए प्लेयर्स कस्टम स्किन की मदद ले सकते हैं। एक्सक्लूसिव स्किन खरीदने के लिए वैसे तो UC खर्च करने पड़ते हैं लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं, जिनसे बिना पैसे खर्च किए स्किन मिल सकते हैं। इवेंट PUBG मोबाइल में कई इवेंट्स होते रहते हैं और इन इवेंट्स में प्लेयर्स को कोई एक टास्क या टारगेट पूरा करना होता है। यह टास्क पूरा करने पर इनाम के तौर पर स्किन फ्री में मिल जाती है। ऐसे इवेंट्स रीजन-स्पेसिफिक होते हैं और इनमें शामिल होने के लिए वीपीएन की मदद से लोकशन हाइड करना गलत माना जाता है, ऐसा नहीं करना चाहिए। नई दिल्ली बैटल गेम PUBG Mobile के लाखों दीवाने हैं और ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम का सीजन-13 शुरू हो चुका है। गेम के दौरान मेन कैरेक्टर को अलग-अलग स्किन्स वाले गन से लेकर कपड़े तक पहनाए जा सकते हैं लेकिन सारे स्किन फ्री नहीं मिलते। कैरेक्टर को सबसे अलग दिखाने के लिए स्किन्स मदद करते हैं और कई एक्सक्लूसिव स्किन खरीदने के लिए बड़

अमर सिंह के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक, इस तरह याद किए गए दिवंगत नेता #Amar singh

Image
नई दिल्ली: राज्य सभा सांसद अमर सिंह (Amar Singh) का 64 साल की उम्र में सिंगापुर में निधन हो गया. उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे अमर सिंह कई महीनों से सिंगापुर में इलाज करवा रहे थे. अमर सिंह के निधन के बाद उन्हें हर कोई अपनी तरह से श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहा है. अमर सिंह कभी यूपी की सत्ता के चाणक्य माने जाते थे, हर राजनीतिक दल में उनकी पैठ थी और सभी दलों के नेताओं से उनके रिश्ते थे. इस तरह याद आए अमर सिंह - अमर सिंह के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शोक जताया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमर सिंह के निधन पर कहा, श्री सिंह बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. वहीं पीएम मोदी ने राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट में लिखा, कि 'अमर सिंह एक ऊर्जावान व्यक्ति थे, जो पिछले कुछ दशकों में कई राजनीतिक घटनाओं के साक्षी रहे. उनके निधन पर दुखी हूं. ओम शांति.&#

नई शिक्षा नीति का समर्थन कर शशि थरूर बोले- कई लक्ष्य सच्चाई से परे, बजट पर चिंता

Image
🎯34 साल बाद आई देश की नई शिक्षा नीतिकई पक्षों ने खड़े किए सवाल, भाषा को लेकर विवाद मोदी सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति पर देश में बहस जारी है. कांग्रेस नेता और सांसद शशि थरूर की ओर से इस नीति पर कई तरह के सवाल खड़े किए गए हैं. कांग्रेस नेता का कहना है कि अब चुनौती होगी जो बातें कही गई हैं उन्हें पूरा किया जाए, क्योंकि कई बार वित्त मंत्रालय की ओर से बजट को लेकर असमर्थता जताई जा चुकी है. शशि थरूर के मुताबिक, नई नीति में काफी बातें अच्छी हैं लेकिन कुछ विषय ऐसे हैं जो चिंता बढ़ाते हैं. शशि थरूर की ओर से इससे पहले भी ट्वीट कर शिक्षा नीति का स्वागत किया गया था, उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि इसमें कुछ सुझाव माने गए हैं जो काफी अच्छे हैं. लेकिन सवाल है कि इसे पहले संसद में बहस के लिए क्यों नहीं लाया गया.कांग्रेस सांसद ने लिखा कि मुझे खुशी है कि सरकार ने शिक्षा नीति बदलने का फैसला किया, इसका इंतजार था. लेकिन अभी भी सवाल है कि GDP का 6 फीसदी बजट रखने का जो टारगेट है, वो कैसे पूरा होगा. क्योंकि वित्त मंत्रालय ने लगातार शिक्षा मंत्रालय का बजट घटाया है.शशि थरूर के मुताबिक, नई नीति में कुछ ऐसे

5 सबसे मजेदार रोचक तथ्य!

Image
1.एक वर्ष में इंसान औसतन 50 लाख बार सांस लेता है. 2.मानव शरीर की त्वचा से प्रतिदिन 10 बिलियन उत्तक/कोशिकाएं गिरती हैं. 3.जन्म के समय मानवीय शरीर में 300 हड्डियां होती हैं. व्यस्क होने तक शरीर में 209 हड्डियाँ रह जाती हैं. 4.औसत HB पेंसिल 35 मील लम्बी लकीर खींच सकती है और 50,000 शब्द लिख सकती है. 5.आपके शरीर की एक चौथाई हड्डियां आपके पैरों में होती हैं.</div

FREE FIRE : फ्री डायमंड्स कैसे हासिल करें FREE FIRE OB22 अपडेट में

Image
फ्री डायमंड्स कैसे हासिल करें लीगली? 1. ऑनलाइन सर्वे ऐसे काफी ऍप्स हैं जैसे की गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स जो खिलाड़ियों को रिवॉर्ड देते हैं सर्वे पूरे करने पर। आपको या तो पैसे मिलेंगे या फिर गूगल क्रेडिट्स। आप यह पैसे या क्रेडिट्स इस्तेमाल कर सकते हैं डायमंड्स खरीदने के लिए 2. गेम इवेंट्स अगर आप एक FREE FIRE के खिलाड़ी हैं, तो आपने देखा होगा की गेम में बहुत से इवेंट होते रहते हैं। यह इवेंट्स कभी कभी फ्री डायमंड्स देते हैं या फिर उनके लिए डिस्काउंट। 3. 100% टॉप उप बोनस : गरेना वालो ने हाल ही में एक प्लेटफार्म लांच किया था जहा पर फर्स्ट टाइमर्स को 100 % टॉप उप बोनस भी मिल सकता है। यहाँ खिलाड़ी डायमंड्स खरीद सकते हैं कुछ अमाउंट जमा कर के और इसके बदले डबल डायमंड्स उनको मिलेंगे। इसका यह मतलब है कि खिलाड़ियों को जमा करी गयी अमाउंट के डबल डायमंड्स मिलेंगे। 4. मेम्बरशिप्स : एक और तरीका मुफ्त में डायमंड्स हासिल करने कि है मेम्बरशिप लेना। वीकली मेम्बरशिप है RS159 और मंथली मेम्बरशिप है Rs. 599 में । यह चीज़ डायमंड्स खरीदने में बहुत सहायता करती है और इसके काफी अलग फायदे भी हैं। 5. न्यू ऍप्स आप नंबर ऑफ